Thursday, March 28, 2024
HomeUncategorizedTMC Candidates List 2024: ममता ने चुने 42 उम्मीदवार, 26 नए चेहरे,...

TMC Candidates List 2024: ममता ने चुने 42 उम्मीदवार, 26 नए चेहरे, नुसरत जहां आउट, यूसुफ पठान इन, पढ़ें पूरी लिस्ट

TMC Candidates List: 42 उम्मीदवारों की सूची में पूर्व क्रिकेटर युसुफ पठान और किर्ति आजाद का भी नाम शामिल है। यूसुफ पठान को कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ बहरामपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी… इसके साथ ही असम, मेघालय में भी चुनाव लड़ेगी. वहीं यूपी में भी एक सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव से बातचीत चल रही है.

LOK SABHA ELECTION 2024: पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में कुल 42 सीटों के लिए नाम हैं और राजधानी कोलकाता में सीएम और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी की मौजूदगी में इसे जारी किया गया। किरंगर सूची में पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान के अलावा कीर्ति आजाद का भी नाम है। यूसुफ पठान को बहरामपुर से उतारा गया है, जहां वे अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे।

LOK SABHA ELECTION 2024अकेले चुनाव लड़ेगी टीएमसी

इस सूची के साथ यह भी स्पष्ट हो गया है कि टीएमसी पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करेगी। पार्टी ने सभी 42 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है। सीट बंटवारे को लेकर टीएमसी और कांग्रेस के बीच पिछले दो महीनों से जुबानी जंग चल रही थी। दोनों ही दलों के बीच सहमति नहीं बन रही थी। जहां टीएमसी कांग्रेस को केवल 2 सीटें देना चाहती थी, कांग्रेस 10-12 सीटों की मांग कर रही थी।

WPL 2024: मुंबई ने गुजरात को हराकर प्लेऑफ के लिए किया क्वालिफाई, यह टीम हुई बाहर, जानें अंक तालिका का हाल

8th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए अगला आठवां वेतन आयोग आए या न आए, लेकिन वेतन में बढ़ोतरी के लिए नया फॉर्मूला होगा तैयार

TMC Candidates Listपश्चिम बंगाल में टीएमसी ने इन उम्‍मीदवारों पर खेला दांव

1 कूच बिहार (एससी)- जगदीश सी बसुनिया
2 अलीपुरद्वार (एसटी)- प्रकाश चिक बड़ाइक
3 जलपाईगुड़ी (एससी)- निर्मल चौधरी रॉय
4 दार्जिलिंग- गोपाल लामा
5 रायगंज- कृष्णा कल्याणी
6 बालुरघाट- बिप्लब मित्रा
7 मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी
8 मालदा दक्षिण- शाहनवाज अली रैहान
9 जंगीपुर- खलीलुर्रहमान
10 बरहामपुर- युसूफ पठान
11 मुर्शिदाबाद- अबू ताहेर खान
12 कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
13 रानाघाट (एससी)- मुकुट मणि अधिकारी
14 बोंगांव- विश्वजीत दास
15 बैरकपुर- पार्थ भौमिक
16 दम दम- प्रोफेसर सौगत रॉय
17 बारासात- काकोली घोष दस्तीदार
19 जॉयनगर (एससी)- प्रतिमा मंडल
20 मथुरापुर (एससी)- बापी हलदर
21 डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
22 जादवपुर- सायोनी घोष
23 कोलकाता दक्षिण- माला रॉय
24 कोलकाता उत्तर- सुदीप बंधोपाध्याय
25 हावड़ा- प्रसून बनर्जी
26 उलूबेरिया- सजदा अहमद
27 सेरामपुर- कल्याण बनर्जी
28 हुगली- रचना बनर्जी
29 आरामबाग (एससी)- मिताली बाग
30 तमलुक- देबांगशु भट्टाचार्य
31 कंठी -उत्तम बारिक
32 घाटल- दीपक अधिकारी (देव)
33 झारग्राम (एसटी)- कालीपाड़ा सोरेन
34 मेदिनीपुर- जून मालिया
35 पुरुलिया- शांतिराम महतो
36 बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती
37 बिष्णुपुर (एससी)- सुजाता मंडल
38 बर्धमान पुरबा (एससी)- डॉ शर्मिला सरकार
39 बर्धमान दुर्गापुर- कीर्ति आजाद
40 आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
41 बोलपुर (एससी)- असित कुमार मल
42 बीरभूम- शताब्दी रॉय

TMC की लिस्ट में बड़े चेहरे

टीएमसी ने डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी को टिकट दिया है. जादवपुर से मिमी चक्रवर्ती की जगह एक्ट्रेस सायोनी घोष को टिकट दिया है. कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा को चुनाव मैदान में उतारा गया है. आसनसोल से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को चुनाव मैदान में उतारा है. यहां से वे मौजूदा सांसद भी हैं. बीरभूम से शताब्दी रॉय को टिकट मिला है.
बर्धमान दुर्गापुर से पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी से सांसद रहे कीर्ति आजाद को टिकट दिया गया है. बहरामपुर से क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा गया है. हुगली सीट से एक्ट्रेस रचना बनर्जी को टिकट मिला है.

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular